Pages

Friday, August 26, 2011



Hindi Section
27 Jul 2011, NewAgeIslam.Com
मदरसों के सराहनीय आधुनिकीकरण के बावजूद क्यों गुजराती मुसलमान देवबंद के प्रमुख के रूप में मौलाना वस्तानवी का विराध कर रहे हैं?

जे.एस बंदूक़वाला, न्यु एज इस्लाम डाट काम
26 जुलाई 2011
गुजरात में मौलान वस्तानवी का विरोध मुख्य रूप से उनकी असंवेदनशील टिप्पणी के कारण हुआ जिसमें उन्होंनें कहा था कि नरेन्द्र मोदी के गुजरात में मुसलमानों के साथ कोई भेदभाव नहीं था और इसलिए मुसलमानों को 2002 के सदमे से बाहर निकल कर राज्य में हो रहे आर्थिक विकास में हिस्सा लेना चाहिए। ये बयान जनवरी 2011 में देवबंद के कुलपति नियुक्त होने के फौरन बाद आया था जिससे मोदी और बीजेपी को प्रोत्साहन मिला था, लेकिन इसने पीड़ितों और उनके लिए संघर्ष कर रहे लोगों को हतोत्साहित किया था।

0 comments: