Hindi Section | |
26 Jul 2011, NewAgeIslam.Com | |
इस्लामी फासिज़्मवाद और सर्वश्रेष्ठतावाद दुनिया भर में इस्लाम के प्रति खौफ बढ़ा रहा है। | |
सुल्तान शाहीन, संपादक न्यु एज इस्लाम डाट काम के द्वारा इंटरनेशनल क्लब फार पीस रिसर्च की ओर से संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कौंसिल में दिया गया बयान
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद 16वां सत्र,जिनेवा 28फरवरी-23 मार्च, 2011
एजेंडा आइटम 8: वियना घोषणा और कार्य योजना पर कार्यांवन और फालोअप पर सामान्य वाद विवाद
अध्यक्ष महोदया,
लगभग दो दशक पूर्व मानवाधिकार उल्लंघन के उन्मूलन के लिए आयोजित वियना घोषणा और प्रोग्राम आफ ऐक्शन के बावजूद हम पाते हैं कि कई क्षेत्रों में स्थिति और बिगड़ती जा रही है। अनुच्छेद 15 हमसे जेनोफोबिया(दूसरों से भय) के विरुध्द कार्य करने की अपेक्षा करता है और अनुच्छेद 19 सरकारों को अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने की बात कहता है, लेकिन इस्लामोफोबिया(इस्लाम से भय) के रूप में कई यूरोपीय देशों में ज़ेनोफोबिया बढ़ रहा है और आंशिक रूप से इसके कारण के तौर पर कई मुस्लिम बहुल देशों में धार्मिक अल्पसंख्यकों के मानवाधिकार उल्लंघन को बताया जाता है।
|
0 comments:
Post a Comment