Pages

Monday, August 29, 2011


Hindi Section
06 Aug 2011, NewAgeIslam.Com

शांति बहाली के लिए हत्या क्यों?


जावेद आनंद
धर्म का पालन करने वाला कोई भी मुसलमान बिना बिस्मिल्ला हिर्रहमा निर्रहीम (शुरु आल्लाह के नाम से जो बड़ा रहम करने वाला और अत्यन्त दयालु है) के बिना कोई भी कार्य प्रारम्भ नहीं करता है। पैगम्बर मोहम्मद (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) के बारे में वो तुम्हें बतायेंगें कि अल्लाह ने उनको पूरे ब्रह्माण्ड के लिए दया का रूप बना कर भेजा है। आपको ये भी बताया जायेगा कि इस्लाम का अर्थ शांति है। अल्लाह, पैग़म्बर मोहम्मद (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) और इस्लाम सभी शांति, करुणा व दया के लिए है।
इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गवर्नर सलमान तासीर का हत्यारा मुमताज़ क़ादरी ख़ुद को एक पवित्र मुसलमान मानता होगा। इसमें कोई शक नहीं है कि बिस्मिल्ला हिर्रहमा निर्रहीम पढ़ने के बाद ही उसने जिस व्यक्ति को गोली मारी, आवश्यकता पड़ने पर उसके लिए अपनी जान जोखिम में डालकर उसकी रक्षा करने के लिए प्रशिक्षित किया गया था, और उसने रक्षा करने के लिए शपथ ली थी। इसमें भी कोई शक नहीं कि उसने अल्लाह के नाम पर हत्या की जो बड़ा रहम करने वाला और अत्यन्त दयालु है, और उस धर्म की रक्षा लिए हत्या की जिसका अर्थ शांति है, और पैगम्बर मोहम्मद (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) के सम्मान के लिए हत्या की जिन्हें अल्लाह ने पूरी मानवता के लिए दया का रूप बना कर भेजा है। शांति के लिए हत्या? मेरी समझ में ये बात नहीं आती ।
http://www.newageislam.com/hindi-section/शांति-बहाली-के-लिए-हत्या-क्यों?/d/5193 

0 comments: