Pages

Monday, September 5, 2011

क्या इस्लाम में रसूलुल्लाह के अपमान की सज़ा मौत है?, Hindi Section, NewAgeIslam.com


Hindi Section
17 Aug 2011, NewAgeIslam.Com

क्या इस्लाम में रसूलुल्लाह के अपमान की सज़ा मौत है?


ए.फ़ैज़ुर्रहमान, न्यु एज इस्लाम डाट काम
पाकिस्तान की धरती पर पिछले दिनों रसूलल्लाह (सल्लल्लाहू अलैहे वसल्लम) के अपमान के मामले में पूर्व गवर्नर सलमान तासीर और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शहबाज़ भट्टी को बेदर्दी से मौत के घाट उतार दिया गया था। इन दोनों ने रसूलल्लाह (सल्लल्लाहू अलैहे वसल्लम) के अपमान की एक आरोपी आसिया बीबी से हमदर्दी का इज़हार किया था। इतिहास गवाह है कि हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहू अलैहे वसल्लम) ने अपने विरोधियों के साथ प्यार और हमदर्दी भरा व्यवहार का ऐसा उदाहरण पेश किया है कि रसूलल्लाह (सल्लल्लाहू अलैहे वसल्लम) के सम्मान में दुर्व्यवहार करने वाला भी जल्द ही हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहू अलैहे वसल्लम) का प्रशंसक बन गया, लेकिन पाकिस्तानी उलमा ने अपने देश में ऐसा माहौल पैदा कर दिया है कि रसूलल्लाह (सल्लल्लाहू अलैहे वसल्लम) के अपमान के आरोपियों से हमदर्दी का इज़हार करना भी नामुमकिन हो गया है, जिनके खिलाफ़ ऐसा कोई प्रमाण भी नहीं है, कि वास्तव में इन लोगों ने ये जुर्म किया भी है?

0 comments: