
गुलाम गौस सिद्दीकी, न्यू
एज इस्लाम
एक ग़लतफ़हमी जिसकी चपेट में
प्रख्यात व्यक्तित्व, प्रसिद्ध व प्रभावी राजनीतिज्ञ बहुत अधिक आ रहे हैं और जनता
के मस्तिस्क पर प्रभाव डाल रहे हैं वह यह कि भारत में इस्लाम का प्रचार प्रसार दमन
व उत्पीड़न के माध्यम से हुआl इस ग़लतफ़हमी के समर्थकों की लम्बी सूची तैयार की जा
सकती है मगर यहाँ यह उद्देश्य नहीं बल्कि संक्षिप्तता की बंदिशों का लिहाज़ रखते
हुए इस ग़लतफ़हमी का निवारण आवश्यक हैl
पहले तो ग़लतफ़हमी के
विभिन्न अर्थ पर ध्यान दीजिये वह यह हैं छल, कपट, धोखा,
झांसा और भूल चूक इत्यादि (फिरोजुल लुगात)l अगर यह वास्तव
में भूल चूक या अज्ञानता का मामला है तो इस पर कोई शरई मवाखज़ह (पूछ ताछ) नहीं
शर्त यह है कि वास्तविकता का ज्ञान प्राप्त हो जाने के बाद इस भूल चूक से त्वरित
रूप से रुजूअ (वापसी) कर लिया जाए लेकिन इस ग़लतफ़हमी...